Oppo ने भारत में Reno 10 Pro 5G की कीमत 2,000 रुपये तक घटा दी है. इस फोन की कीमत ऐसे समय में घटाई गई है. जब Oppo Reno 11 लाइनअप के भारत में लॉन्च होने की चर्चा है. Oppo Reno 10 Pro 5G को भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इस फोन के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई थी. फिलहाल ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर ये फोन 37,999 रुपये में लिस्टेड है.
Oppo Reno 10 Pro 5G की नई कीमत को रिलायंस और क्रोमा जैसी दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी देखा जा सकता है. इसे ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में बाजार में बेचा जाता है. कंपनी ने Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro को चीन में हाल ही में पेश किया है. ऐसे में इन फोन्स को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है. Oppo Reno 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 पर चलता है और यहां 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080X 2,412 पिक्सल) OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP वाइड एंगल कैमरा मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इन-बिल्ट मिलता है. साथ ही इस फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी भी मिलती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ