हेल्थ विभाग में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता

हेल्थ विभाग में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता

प्रेषित समय :11:07:57 AM / Tue, Dec 5th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

हेल्थ विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स यूनानी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो गई है. इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं, वे 1 जनवरी, 2024 से पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 27 पदों को भरा जाएगा. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी (UPPSC Govt Job) पाने की तैयारी में लगे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

भरे जाने वाले पदों का विवरण- यह भर्ती अभियान 27 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 25 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (महिला) के पद के लिए हैं और 2 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष) के पद के लिए हैं.

फॉर्म भरने के लिए आयुसीमा- उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 1 जुलाई 2023 तक 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क- सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन के समय परीक्षा शुल्क के रूप में कुल 125 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित वर्ग/अनुसूचित जनजाति वर्ग और पूर्व सैनिक वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये है. बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा.

ऐसे करें आवेदन
UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर स्टाफ नर्स यूनानी आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


देखिये मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ