छिंदवाड़ा पहुंचे CM शिवराज ने कहा दादा कही निकले ही नहीं मामा तो घूम रहा था तो MP में भाजपा की हुई एकतरफा जीत

छिंदवाड़ा पहुंचे CM शिवराज ने कहा दादा कही निकले ही नहीं मामा तो घूम रहा था तो MP में भाजपा की हुई एकतरफा जीत

प्रेषित समय :20:59:25 PM / Wed, Dec 6th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel
पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में लाड़ली बहना व कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि दादा जी छिंदवाड़ा से कही निकले ही नही यही फंसे रहे, मामा तो घूम रहा था। सुबह-शाम छिंदवाड़ा में ही रहे, जब पूछो कहां है पता चले यही है आपने उन्हे यहां बांध दिया तो मध्यप्रदेश में भाजपा की एकतरफा जीत हुई। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री का यह किसी शहर में पहला दौरा है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आगे कहा कि मैं कभी चुनाव के दौरान बुधनी नहीं गया। लोगों ने कह दिया था कि आपको 1 लाख से ज्यादा वोटों से जिताएंगे आप तो सरकार बनाओ। मैंने भी वादा निभाया। प्रदेश में 163 सीटें लाकर भाजपा की झोली में डाल दी। उन्होने कहा कि ये जीत लाड़ली बहनाओं की जीत है। छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा में मैं विकास की गारंटी देता हूं। मैं आपके लिए मुख्यमंत्री नहीं हूं, अपन तो भैया और मामा हैं। इस पद के आगे दुनिया के सारे पद बेकार हैं। स्वर्ग का सिंहासन भी बेकार है। लाड़ली बहनों के बाद अब अभियान होगा लखपति बहना। लखपति बहना मतलब, हर बहन को हर महीने दस हजार रुपए से ज्यादा मिलेंगे। साल में एक लाख रुपए से ज्यादा बहनों की आमदनी हो यह मैं करके रहूंगा। इसके बिना चैन की सांस नहीं लूंगा। विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत जिले की जिन विधानसभाओं में कम हुआ है उनमें छिंदवाड़ा और चौरई शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज चुनाव परिणाम के तुरंत बाद छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए। उन्होंने मिशन 2024 के लिए संगठन में कसावट के लिए कार्यकर्ताओं से संवाद किया। हम मिशन मध्यप्रदेश का मिशन 29 शुरू कर रहे- उन्होंने कहा एक-एक वादा पूरा होगा। मैं आपको वचन देता हूं कि भाजपा की सरकार हर संकल्प को पूरा करेगी। आज से हम मिशन मध्यप्रदेश का मिशन 29 शुरू कर रहे हैं। इसका मतलब एमपी में लोकसभा की 29 सीट से है। पिछली बार छिंदवाड़ा रह गई थी। सीएम ने आदिवासी कार्यकर्ता के यहां भोजन किया- सभा के बाद सीएम शिवराज सिंह पातालेश्वर क्षेत्र में वार्ड-20 के बूथ अध्यक्ष मोहन मर्सकोले के घर पहुंचे। यहां उन्होंने भोजन किया। मर्सकोले उनकी पत्नी जशोदा और छोटी बहू काजल ने सीएम के लिए खाना बनाया। काजल ने बताया मुख्यमंत्री के लिए सादा भोजन बनाया। मेन्यू में मक्के और बाजरे की रोटी, कढ़ी, टमाटर की चटनी, चने का साग, दाल और चावल रखे। Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-