‘धकधक गर्ल’ माधुरी दीक्षित फिर एक बार टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. जल्द कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में वो फिर एक बार डांसर्स की तीन पीढ़ियों को जज करती हुईं नजर आएंगी. माधुरी दीक्षित के साथ मशहूर डांस कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया भी इस रियलिटी शो को जज करने वाले हैं. फिलहाल अपने पसंदीदा डांस शो को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे और तुषाल कालिया का ये शो अब अगले साल यानी जनवरी 2024 से ऑन एयर होगा.
डांस दीवाने के जजों के साथ इस शो के होस्ट भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ‘डांस दीवाने 4’ को होस्ट करने वाले हैं. आपको बता दें, डांस दीवाने के पहले दो सीजन टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने होस्ट किए थे. सीजन 3 के कुछ एपिसोड में भारती और हर्ष बतौर गेस्ट होस्ट शो में शामिल हुए थे. लेकिन, अब पहली बार पति-पत्नी की ये जोड़ी डांस दीवाने का पूरा सीजन होस्ट करती हुईं नजर आने वाली है.
आपको बता दें, बाकी रियलिटी शो से ‘डांस दीवाने’ का फॉर्मेट काफी अलग है. ये शो किसी भी विदेशी डांस शो से प्रेरित नहीं है. इस शो में अलग अलग उम्र के डांसर शामिल हो सकते हैं. उम्र के तहत इन डांसर्स को तीन ग्रुप में विभाजित किया जाता है, बच्चे (जूनियर), युवा और बुजुर्ग (सीनियर) इन तीन ग्रुप में विभाजन होने के बाद ये कंटेस्टेंट आपस में टकराते हुए नजर आते हैं.
वहीं, डांस के साथ साथ कंटेस्टेंट्स की उम्र, उनका टैलेंट, उनका डांसिंग बैकग्राउंड इन सबको ध्यान में रखते हुए उन्हें जज किया जाता है. पिछले साल ‘युवा’ ग्रुप से नागपुर के पियूष गुरभेले ‘डांस दीवाने’ के विनर बने थे. अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अपकमिंग सीजन से लोग कितना एंटरटेन होते हैं?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
देखिये मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ