लखनऊ. उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री, जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर शाहगंज-बिलवाई-तुलसीनगर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के संबंध में नॉन इंटरलॉक कार्य किए जाने की वजह से गाडिय़ों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.
रद्द होने वाली गाडिय़ां
छपरा से 10, 12 एवं 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (15083) छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
फर्रूखाबाद से 08, 09, 10, 13, 14, 17 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (15084) फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
वाराणसी सिटी से 06 से 16 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली (14213) वाराणसी सिटी-बहराईच एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
बहराइच से 07 से 17 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली (14214) बहराईच-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
रक्सौल से 07 एवं 14 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (14017) रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
आनन्द विहार टर्मिनस से 06 एवं 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (14018) आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
आसनसोल से 12 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (13509) आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
गोण्डा से 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (13510) गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
अहमदाबाद से 08 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (09465) अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
दरभंगा से 11 एवं 18 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (09466) दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
बलिया से 05 से 16 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली (05167) बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
शाहगंज से 05 से 16 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली (05168) शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
बलिया से 04 से 16 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली (05171) बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
शाहगंज से 04 से 16 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली (05172) शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तन कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
जयनगर से 08, 10, 12 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (14649) जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
अमृतसर से 11 एवं 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (14650) अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
किशनगंज से 08, 10, 12 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (15715) किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
अजमेर से 07, 11, 12 एवं 14 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (15716) अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
सूरत से 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (19053) सूरज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
मुजफ्फरपुर से 10 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (19054) मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
अहमदाबाद से 06, 08, 10, 13 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (19165) अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
दरभंगा से 09, 11, 13 एवं 16 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (19166) दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06, 08, 10, 11, 13 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (11055) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंडि़हार-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
गोरखपुर से 08, 10, 12, 13 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (11056) गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औंडि़हार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07, 09, 12 एवं 14 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (11059) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-मऊ-औंडि़हार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
छपरा से 07, 09, 11, 14 एवं 16 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (11060) छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औंडि़हार-मऊ-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
सूरत से 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (19445) सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंडि़हार-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
छपरा से 08, 09, 10, 12, 13, 15 एवं 16 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली (19446) छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औंडि़हार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं, बनारस-झूसी मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 दिसम्बर से होगा.