Jharkhand: शराब कंपनी पर आईटी का छापा, मिले इतनी नगदी की गिनती करने वाली मशीनें हुई खराब

Jharkhand: शराब कंपनी पर आईटी का छापा, मिले इतनी नगदी की गिनती करने वाली मशीनें हुई खराब

प्रेषित समय :16:35:56 PM / Thu, Dec 7th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली/रांची. इनकम टैक्स विभाग ने ओडिशा और झारखंड की एक शराब कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है. आयकर सूत्रों की मानें तो झारखंड के एक कारोबारी के यहां भी कार्रवाई हुई है. इस एक्शन में बहुत बड़ी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद की गई हैं और तब से इनकी गिनती का काम किया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि 50 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की गई है और अभी भी गिनती की जा रही है. नोटों की इतनी अधिक संख्या है कि गिनती करने वाली मशीनें खराब हो रही हैं. आईटी सेल ने ओडिशा के बोलांगीर, संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में कार्रवाई की है.

50 करोड़ से अधिक की नकदी बरामदगी, कई ठिकानों पर कार्रवाई

सूत्रों का कहना है कि इस आईटी रेड अभी खत्म नहीं हुई है. डिपार्टमेंट के लोग अभी भी मौके पर मौजूद हैं और कार्रवाई जारी है. यहां बुधवार को 50 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि बौध डिस्टिलरीज के अलावा कारोबारी रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं. इस कारोबारी के रामगढ़, रांची और अन्य परिसरों में कार्रवाई सुबह से चल रही है. रामगढ़ और रांची के घर और प्रतिष्ठान में अफसर मौजूद हैं. इनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. फैक्ट्री और आवास में जांच के दौरान दस्तावेजों भी खंगाले जा चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-