अभिमनोज. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं, लेकिन हालात कुछ ऐसे हैं कि.... प्रदेश का चुनाव हारनेवाले कमलनाथ भी बेचैन हैं और शानदार जीत दर्ज करवानेवाले शिवराज सिंह चौहान भी बेचैन हैं?
मध्यप्रदेश में यदि कांग्रेस जीत जाती तो कमलनाथ का मुख्यमंत्री बनना तय था, लेकिन हार गई, उधर, बीजेपी ने कोई सीएम फेस दिया नहीं था, लिहाजा शिवराज सिंह चौहान की मेहनत भले ही रंग लाई हो और बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करवाई हो, लेकिन.... न तो उन्हें इसकी क्रेडिट मिल रही है और न ही उनका मुख्यमंत्री बनना तय है!
खबरों पर भरोसा करें तो आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन.... मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है?
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कमलनाथ ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी, इस दौरान खड़गे ने कमलनाथ से हार पर रिपोर्ट मांगी थी, जो जून 2018 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने थे!
सियासी चर्चाओं में यह तय माना जा रहा है कि इस बार शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा, यह बात अलग है कि उन्होंने साफ कर दिया है कि वे मध्यप्रदेश नहीं छोड़ेंगे, दिल्ली नहीं जाएंगे?
देखना दिलचस्प होगा कि कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान की आगे क्या सियासी भूमिका रहेगी?
#ElectionResults आखिर राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के मामले में देरी क्यों हो रही है?
#ElectionResults कमाल है! नई उपलब्धि पर जश्न कांग्रेस को मनाना था, तीन राज्यों की अस्थाई उपलब्धि पर जश्न बीजेपी मना रही है?