JABALPUR: बूढ़ी खेरमाई मंदिर में ड्यूटी कर रहे ASI की मौत..!

JABALPUR: बूढ़ी खेरमाई मंदिर में ड्यूटी कर रहे ASI की मौत..!

प्रेषित समय :16:02:07 PM / Thu, Dec 7th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बूढ़ी खेरमाई मंदिर चार खम्बा में ड्यूटी कर रहे ASI रामकुमार बरकड़े की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई. जिन्हे साथी पुलिस कर्मी उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रामकुमार को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हे मृृत घोषित कर दिया. एएसआई रामकुमार बरकड़े की मौत हार्ट अटैक से होना बताई जा रही है.

पुलिस अधिकारियों मूलत: मंडला निवासी रामकुमार बरकड़े जबलपुर में ASI के पद पर पदस्थ रहे. उनकी ड्यूटी बूढ़ी खेरमाई मंदिर चार खम्बा में लगाई गई थी. वे रात को अपने निर्धारित समय पर मंदिर ड्यूटी पर पहुंच गए. जहां पर आज सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हे सीने में तेज दर्द हुआ और वे छटपटाने लगे. साथी पुलिस कर्मियों ने रामकुमार बरकड़े की हालत देखी तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर निजी अस्पताल ले गए. जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. मेडिकल अस्पताल में  डाक्टरों ने जांच के बाद रामकुमार बरकड़े को मृत घोषित कर दिया. पिता की तबियत बिगडऩे की खबर मिलते ही बेटा रोहित भागते हुए पहुंच गया, जिसने पिता को देखा तो कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गया. एएसआई रामकुमार के निधन की खबर उनके परिजनों को भी दे दी गई. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि रामकुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-