पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गोरखपुर गुरुद्वारा के पास एक्टिवा सवार महिला अधिवक्ता सरिता तिवारी को उस वक्त कार ने टक्कर मार दी. जब वे अपने पति हनुमान प्रसाद तिवारी के साथ घर जा रही थी. कार की टक्कर लगते ही सरिता तिवारी उछलकर दूर गिरी, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई. वहीं पति हनुमान प्रसाद के हाथ, पैर में चोट आई. राह चलते लोगों ने उठाकर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद सरिता को मृत घोषित कर दिया. इसी तरह पनागर रोड पर मोटर साइकल की टक्कर से एक युवक मुकेश साहू की मौत हो गई.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंसारी मोहल्ला गोरखपुर निवासी हनुमान प्रसाद तिवारी उम्र 51 वर्ष दोपहर दो बजे के लगभग अपनी पत्नी सरिता तिवारी को बिठाकर घर जाने के लिए निकला. जब वे गोरखपुर गुरुद्वारा के सामने से गुजर रहे थे. इस दौरान चौथापुल की ओर से आई कार के चालक ने लहराते हुए टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगते ही दोनों एक्टिवा सहित गिर गए. सरिता के सिर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे आसपास के लोगों ने उठाकर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनक ी सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.
जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसी तरह पनागर के ग्राम भिड़ारीकला में रहने वाले मुकेश साहू उम्र 35 वर्ष घर से किसी काम के लिए निकले. जब वे बेलखाडू रोड पुलिया बरौदा के पास से गुजर रहा था. इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे मुकेश अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया. हादसे में मुकेश के सिर पर गंभीर चोट आने के कारण मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मुकेश साहू को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होने मुकेश को देखा तो फूट-फूटकर रोए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मोटर साइकल सवार की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-