पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रावण पार्क रांझी में गर्भपात कराने पर रोहित माझी का अपनी पत्नी मुस्कान से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मुस्कान ने पति रोहित को अपने घर से भगाया और स्वयं फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. दूसरे दिन पति जब ससुराल पहुंचा तो देखा कि पत्नी मुस्कान फांसी के फंदे पर झूल रही है. मुस्कान के गले से फंदा निकाला लेकिन उस वक्त तक मुस्कान की मौत हो चुकी थी.
पुलिस के अनुसार संजय नगर बड़ा पत्थर रांझी निवासी रोहित माझी करीब दो साल से अपनी पत्नी मुस्कान के साथ गोवा में निवासरत है, रोहित वहां पर अंजुना पर्पल मार्टिनी सेन सेट प्वाईंट पर सीसा मेकर के पद पर कार्य करता है. रोहित अपनी मुस्कान को लेकर 28 नवम्बर को जबलपुर स्थित अपने घर संजय नगर रांझी आ गया. इसके बाद पत्नी मुस्कान अपने मायके गणेशगंज रांझी आ गई. जहां पर रोहित व उसकी पत्नी मुस्कान के बीच बातचीत हो रही थी, बातचीत के दौरान पत्नी मुस्कान ने अबार्सन कराने की जानकारी दी. इस बात को दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि मुस्का ने रोहित को अपने घर से भगा दिया. गुस्से में रोहित माझी भी संजय नगर स्थित अपने घर आ गया, इस दौरान मुस्का ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दूसरे दिन रोहित जब मुस्कान के मायके पहुंचा तो देखा कि मुस्कान फांसी पर झूल रही है. उसने शोर मचाते हुए अपनी सास मनीषा सोनोने, साले प्रिंस को बुलाया और मुस्कान को फंदे से उतारा उस वक्त तक मुस्कान की मौत हो चुकी थी. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-