JABALPUR: LIC से सेवानिवृत अधिकारी को ब्लैकमेल कर हड़पे 62 लाख रुपए, नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया था वीडियो

JABALPUR: LIC से सेवानिवृत अधिकारी को ब्लैकमेल कर हड़पे 62 लाख रुपए, नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया था वीडियो

प्रेषित समय :18:29:03 PM / Thu, Dec 7th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. जिसमें दो बदमाशों ने LIC के रिटायर अधिकारी को नशीला पदार्थ पिलाया और जब वे बेहोश हो गए तो निर्वस्त्र कर वीडियो बना लिया. उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 62 लाख रुपए हड़प लिए. दोनों युवकों ने जब मकान की रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो उन्होने मदनमहल थाना पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने दोनों बदमाश प्रदीप व विक्रम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार LIC से रिटायर अधिकारी की वर्ष 2020 में फेसबुक के जरिए प्रदीप पटेल से दोस्ती हुई. इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान अधिकारी ने प्रदीप को नेटवर्किंग की जानकारी दी. जिसपर प्रदीप ने भी काम में जुडऩे की इच्छा जाहिर की और अपने दोस्त विक्रम सिंह के साथ अधिकारी के आमनपुर मदनमहल स्थित घर पहुंच गया. जहां पर तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. प्रदीप ने वृद्ध को नशीला पदार्थ मिला हुआ कोल्ड ड्रिंक्स पिला दिया. वृद्ध के बेहोश होते ही दोनों ने उन्हे निवृस्त्र कर वीडियो बनाया और भाग गए. इधर होश में आने पर वृद्ध ने स्वयं को निर्वस्त्र पाया तो घबरा गए. दूसरे दिन ही प्रदीप ने वृद्ध को फोन पर कहा कि निर्वस्त्र वीडिया बनाया है पांच लाख रुपए चाहितए. बदमानी के डर से वृद्ध ने पांच लाख रुपए दे दिए. 2020 से ब्लैकमेल करते हुए दोनों युवकों ने वृद्ध से करीब 62 लाख रुपए हड़प लिए. इसके बाद दोनों युवकों ने मकान की रजिस्ट्री अपने नाम पर कराने की धमकी दी, जिससे घबराए वृद्ध ने बीते दिन पुलिस अधिकारियों को लिखिल शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए दोनों युवकों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वृद्ध के बैंक डिटेल भी निकाले जा रहे है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-