पमरे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय का मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण, कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश

पमरे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय का मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण, कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश

प्रेषित समय :19:11:38 PM / Thu, Dec 7th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में हो रहे पुनर्विकास कार्य की गति को देखने पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने कटनी से सागर के मध्य के स्टेशनों का विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने तथा रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर पमरे की जीएम ने कटनी मुड़वारा सहित दमोह एवं सागर स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया. कटनी मुड़वारा में 22 करोड़, दमोह में 25 करोड़ एवं सागर में 17.5 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा हैं. जीएम श्रीमती बंदोपाध्याय अपने निरीक्षण अभियान  की शुरुआत में  आज सुबह जबलपुर से कटनी मुडवारा पहुंची. कटनी मुड़वारा में बन रहे विशाल ग्रेट सेपरेटर (रेल फ्लाई ओवर ब्रिज), पार्किंग एरिया तथा फूड प्लाजा का निरीक्षण करके मौके पर अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने  स्पेशल ट्रेन से  दमोह स्टेशन पहुंचकर पार्किंग व्यवस्था, टिकिट कार्य की एटीवीएम मशीन, हेल्थ यूनिट, सीसीटीवी कैमरा, पैनल रूम, को देखा. दमोह से सागर मार्ग के लिधौरा खुर्द  स्टेशन का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक महोदया सागर स्टेशन पहुची. सागर में  एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी), एफओबी, रनिंग रूम, पैनल रूम, एकीकृत क्रू लॉबी  का भी निरीक्षण किया.

महाप्रबंधक ने उक्त स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने  स्टेशन पर हो रहे सर्कुलेटिंग एरिया के विकास एवं स्टेशन प्रवेश द्वार के  विकास, आधारभूत संरचनाओं, के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से महाप्रबंधक को अवगत कराया गया. निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक महोदया ने संबंधित अधिकारियों को स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए.

इस दौरान महाप्रबंधक के साथ प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक वेणु गोपाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज कुमार अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, सीपीएम/गति शक्ति यूनिट एस के सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) संजय सिंह एवं अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-