पलपल संवाददाता, रतलाम/भोपाल. एमपी की राजधानी स्थित विधानसभा में उस वक्त लोग हतप्रभ रह गए, जब रतलाम के सैलाना भारतीय आदिवासी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़कर जीते कमलेश्वर डोडियार मोटर साइकल से पहुंचे. रतलाम से करीब 300 किलोमीटर मोटर साइक ल चलाकर पहुंचे कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि हमें अब समाज के विकास व उत्थान के लिए काम करना है. आदिवासियों को आगे लाने का काम करुंगा.
रतलाम के सैलाना से पहली बार विधायक बने कमलेश्वर डोडियार पहली बार विधायक का चुनाव लड़े और जीत गए. बेहद गरीब परिवार के कमलेश्वर झोपड़ी में रहते है, उन्होने आसपास के प्रदेशों में मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते रहे. यहां तक कि उन्होने दिल्ली में दिल्ली में टिफिन बांटकर अपना खर्चा चलाया है. भारतीय आदिवासी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़े कमलेश्वर डोडियार को 71219 वोट मिले जबकि कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को 66601 वोट मिले. इस विधानसभा में तीसरे स्थान पर भाजपा की संगीता चारेल रही. यहां पर 90 प्रतिशत मतदान हुआ जो अपने आप में रिकार्ड रहा. कमलेश्वर अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं, इस बार भी वे आदिवासियों की हक की लड़ाई को विधानसभा तक ले जाने की बात कह रहे हैं. कमलेश्वर इसके पहले 2013 फिर 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली थी. फिर 2023 में सैलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-