शेयर बाजार नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स ने 69,893 के स्तर को छुआ, निफ्टी 21,006 के लेवल पर पहुंचा

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स ने 69,893 के स्तर को छुआ, निफ्टी 21,006 के लेवल पर पहुंचा

प्रेषित समय :16:12:19 PM / Fri, Dec 8th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार ने आज यानी शुक्रवार (8 दिसंबर) को फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 69,893.80 के स्तर को छुआ, वहीं निफ्टी 21,006.10 के लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 69,744.62 था, जो उसने 6 दिसंबर को बनाया था. वहीं निफ्टी का ऑल टाइम हाई 20,961.95 था. ये भी उसने 6 दिसंबर को ही बनाया था.

हालांकि, कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 303.91 अंक चढ़कर 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 68.25 अंकों की तेजी रही, ये 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट रही. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में ॥ष्टरु टेक और जेएसडबलू स्टील रहे. गिरावट वाले शेयरों में ढ्ढञ्जष्ट, रू&रू, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स रहे.

निफ्टी-50 के 20 शेयरों में तेजी, 30 में गिरावट

HCL टेक, LTI माइंड-ट्री, JSW स्टील, LT, HDFC बैंक, टाइटन और इंफोसिस समेत निफ्टी-50 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटकॉर्प, डिविस लैब, M&M, BPCL, सिप्ला और ONGC समेत निफ्टी के 30 शेयरों में गिरावट है.

बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस और आईटी सेक्टर में तेजी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस, आईटी, मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टरों में गिरावट है.

कल 132 अंक गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स

शेयर बाजार में कल यानी गुरुवार (7 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 132 अंक गिरावट के साथ 69,521 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 36 अंक की गिरावट रही, यह 20,901 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली. पेटीएम का शेयर 18.74 प्रतिशत टूट कर 660.70 पर बंद हुआ था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-