पलपल संवाददाता, नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के छोटे डोंगर क्षेत्र में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता कोमल मांझी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई है जब कोमल मांझी मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने पकड़कर गला रेत दिया.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनलुसार आज सुबह दस बजे के लगभग कोमल मांझी छोटेडोंगर गांव स्थित शीतलामाता के दर्शन कर घर के लिए निकले. जब वे सूनसान क्षेत्र से गुजर रहे थे इस दौरान 4 से 5 नक्सलियों ने रोका और चाकू से गला रेत दिया. हत्याय के बाद नक्सली लाश के पास पर्चे भी छोड़कर गए. कुछ देर बाद ग्रामीणजन निकले तो उन्होने कोमल मांझी को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने लाश के पास मिले पर्चे को देखा तो उसमें लिखा कि कोमल मांझी आमदई माइंस की दलाली करता था. इससे पहले भी समझाइश दी गई थी, नहीं माना इसलिए मौत की सजा दी है. भाजपा नेता की हत्या की खबर के बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. गौरतलब है कि कोमल मांझी को चुनाव से पहले और बाद में सुरक्षा दी गई थी लेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से मना कर दिया था. साथ ही इन्हें परिवार को सेफ हाउस भी उपलब्ध कराया गया इसके लिए भी मना कर दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-