Jharkhand: कांग्रेस सांसद के ठिकानों से अब तक मिले 300 करोड़ रुपए, 40 मशीनों से हो रही गिनती

Jharkhand: कांग्रेस सांसद के ठिकानों से अब तक मिले 300 करोड़ रुपए, 40 मशीनों से हो रही गिनती

प्रेषित समय :16:03:47 PM / Sat, Dec 9th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

रांची. कांग्रेस सांसद धीरज साहू व उनके करीबियों के झारखंड, ओडिशा व पश्चिम बंगाल स्थित 10 ठिकानों से आयकर विभाग को आज तक 300 करोड़ से ज्यादा का नगद मिल चुका है. टैक्स चोरी के मामले में इनके घर, ऑफिस व फैक्ट्री पर छापेमारी शुरू की गई थी. धीरज झारखंड से राज्यसभा सदस्य हैं. इनकम टैक्स के अधिकारियों की माने तो ये किसी सिंगल ऑपरेशन में बरामद हुई अब तक की सबसे बड़ी रकम है.

आयकर विभाग को यह नगद ओडिशा के टिटलागढ़, बोलांगीर व संबलपुर स्थित ठिकानों से मिला है. नोट गिनने के लिए 40 बड़ी और छोटी मशीनें लगाई गई हैं. नोटों की गिनती अब तक जारी है. आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर ने दिल्ली जाने के दौरान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि नगद रुपए की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अभी गिनती में दो दिन और लगेंगे. इसके बाद ही आधिकारिक रूप से इस पर जानकारी दी जा सकेगी. आयकर विभाग ने दो दिन पहले छापेमारी शुरू की थी. दूसरे दिन शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यालय में नोटों से भरी 30 अलमारी मिली थीं. इनमें से 9 में 500ए 200 और 100 रुपए के नोट के बंडल जब्त किए थे. नोटों से भर कई बैग भी मिले थे. अभी लॉकरों को खोला जाना बाकी है. इसके बाद आयकर विभाग को ओडिशा के टिटलागढ़ में शराब कारोबार संभालने वाले संजय साहू और दीपक साहू के घर से 8 करोड़ रुपए बरामद हुए है. राइस मिलर और ट्रांसपोर्टर राजकिशोर जायसवाल के ठिकानों से भी बड़ी रकम जब्त हुई.

इन स्थानों पर आईटी टीम ने दी दबिश-
-ओडिशा में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व इससे जुड़े परिसरों में छापेमारी.
-बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकाने, यह बौध डिस्टिलरी की पाटर्नशिप फर्म है.
-बौध डिस्टिलरी के भुवनेश्वर स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय व अधिकारियों के घर पर.
-बोलांगीर के सुदापाड़ा व टिटलागढ़ के दो शराब व्यापारियों के आवास.
-रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन आवास.
-लोहरदगा स्थित सांसद धीरज साहू का आवास.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-