मध्य प्रदेश में SDM, DSP और तहसीलदार बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन किए हैं, उसके लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) आज यानी 8 दिसंबर को एमपी राज्य सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर को शुरू हुई और आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर को समाप्त हुई थी. MPPSC के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. प्रीलिम्स परीक्षा में दो खंड जनरल स्टडीज सेक्शन और जनरल एबिलिटी सेक्शन शामिल होंगे. जनरल स्टडीज सेक्शन क्रमशः सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
इसके अलावा MPPSC PCS 2023 का एडमिट उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://mppsc.mp.gov.in/पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
MPPSC Admit Card 2023 ऐसे करें डाउनलोड
MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
आपका MPPSC PCS Admit Card 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
MPPSC Admit Card 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.