NIA ने महाराष्ट्र-कर्नाटक में 40 ठिकानों पर दी दबिश, 13 गिरफ्तार, ISIS साजिश मामला

NIA ने महाराष्ट्र-कर्नाटक में 40 ठिकानों पर दी दबिश, 13 गिरफ्तार, ISIS साजिश मामला

प्रेषित समय :17:13:12 PM / Sat, Dec 9th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मुम्बई. नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) ने आज सुबह देश के दो राज्यों महाराष्ट्र्र व कर्नाटक में 44 ठिकानों पर दबिश दी है. दबिश के बाद एजेंसी ने महाराष्ट्र से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग आतंकी संगठन ISIS से जुड़े हैं. एनआईए ने महाराष्ट्र के ठाणे ग्रामीण में 31 स्थान, पुणे में दो, ठाणे शहर में 9, भयंदर में एक व कर्नाटक में एक-एक स्थान पर दबिश दी है.

NIA के सूत्रों की माने तो आईएसआईएस के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है जो भारत में ISIS की विचारधारा को फैलाने के प्रयास कर रहे थे. इस पूरे नेटवर्क को विदेश में बैठे ISIS के हैंडलर्स चला रहे थे. जिनका मकसद भारत में आंतकी गतिविधियों को अंजाम देना था.  ये लोग भारत में ISIS से प्रभावित युवाओं को अपने संगठन में शामिल करते थे.  इन्हें IED बनाने की ट्रेनिंग दी जाती थी. आरोपियों ने आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए महाराष्ट्र्र, गोवा, केरल व कर्नाटक में रेकी की थी. उन्होंने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए एक ड्रोन का भी इस्तेमाल किया, जिसे एजेंसी ने जब्त कर लिया है.

मामले का मास्टर माइंड व फायनेंसर IT इंजीनियर-

NIA की माने तो इमरान, यूनुस व शाहनवाज के लिंक पुणे की IT फर्म में काम करने वाले इंजीनियर जुल्फिकार अली बोर्डवाला से हैं. जुल्फिकार को ISIS से जुड़े एक केस में 3 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है.

डाक्टर अदनान गरीब नवयुवकों को आईएसआईएस में कर रहा था शामिल-

NIA की पूछताछ में आरोपियों ने डाक्टर अदनान का नाम पता चला है, NIA ने डाक्टर के फ्लैट में दबिश दी तो ISIS से जुड़े दस्तावेज मिले, जिन्हे जब्त कर लिया गया. अधिकारियों की माने तो अदनान के पास मिले दस्तावेज से पता चला कि उसका संबंध ISIS से है. इसमें गरीब नौजवानों को आतंकी संगठन से जोडऩे की डिटेल भी है.

ISIS के निशाने पर भारत के अलावा इजराइल भी है-

NIA को चारों आरोपियों से 4 आरोपियों से यहूदी कम्युनिटी सेंटर की फोटो मिली है. जिससे यह बात साफ हो गई कि ISIS के निशाने पर भारत ही नहीं इजराइल के लोग भी हैं. इसके बाद मुंबई पुलिस ने कोलाबा में चाबड़ हाउस की सिक्योरिटी बढ़ा दी. 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दौरान चाबड़ हाउस पर भी अटैक हुआ था. अदनान समेत पांचों आरोपियों से पूछताछ के बाद एनआईए आकिफ अतीक नाचन तक पहुंची. वो IED की टेस्टिंग में माहिर है. उसने ही इमरान और मोहम्मद यूनुस को छिपाया था. आकिफ को मुंबई के बोरीवली, ठाणे व भिवंडी में हुई रेड के बाद अरेस्ट किया गया.

ड्रोन के माध्यम से एरियल ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे आंतकी-

पूछताछ में यह भी पता चला है कि पकड़े गए आतंकियों के पास से 500 जीवी मेमोरी की पेन ड्राइव मिली है. जिसका डेटा रिकवर किया जा रहा है. उन्हें अटैक के अलग-अलग तरीकों की ट्रेनिंग दी गई थी. बम ब्लास्ट का ट्रायल पुणे, कोल्हापुर व सतारा के जंगलों में किया गया था. जंगल में टेंट में रहे रहे युवक ड्रोन के जरिए एरियल ब्लास्ट की तकनीक सीख रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-