MP: महिला के रुप में जन्मे युवक ने लिंग बदलवाकर बहन की सहेली से की शादी..!

MP: महिला के रुप में जन्मे युवक ने लिंग बदलवाकर बहन की सहेली से की शादी..!

प्रेषित समय :21:32:29 PM / Sat, Dec 9th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में एक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर एक महिला के तौर पर जन्मेें युवक ने न सिर्फ अपना लिंग परिवर्तन कराया. बल्कि अपनी बहन की सहेली के साथ शादी कर प्रशासन से विवाह पंजीकरण का प्रमाण-पत्र भी प्राप्त कर लिया है.

देश में एलजीबीटीक्यूआईए़ समुदाय को लेकर बढ़ी जागरूकता के बीच यह अनूठी शादी खूब चर्चाओं में है. अधिकारियों का कहना है कि दो साल पहले लिंग पुष्टिकरण सर्जरी कराने वाले युवक अचिन (परिवर्तित नाम) 49 वर्ष ने अनन्या (परिवर्तित नाम) नामक महिला से शादी के पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान वर के रूप में आवेदन किया. अचिन ने अपनी शादी के पंजीकरण के आवेदन के साथ जरूरी मेडिकल प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज भी प्रशासन के सामने प्रस्तुत किए. एडीएम ने कहा कि शादी  इस जोड़े की आपसी रजामंदी से हुई है.  इसके खिलाफ किसी भी व्यक्ति ने प्रशासन के सामने कोई आपत्ति दायर नहीं की, जिसके चलते तय प्रक्रिया के तहत उनके नाम विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी के पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी किया गया. अचिन व अनन्या की शादी की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यहां तक कि एक तस्वीर में विवाह के बाद घर पहुंचे वर-वधू का उनके परिजन आरती उतारकर ढोल की थाप पर स्वागत करते नजर आ रहे हैं. अचिन पेशे से प्रॉपर्टी कारोबारी हैं. उनका कहना है कि एक महिला के रुप में खुद को सहज महसूस नहीं करने के कारण उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अपने 47वें जन्मदिन पर लिंग पुष्टिकरण सर्जरी कराई. सर्जरी से पहले उनका नाम अलका था. इधर दुल्हन का भी कहना है कि अचिन से  मेरी पहली मुलाकात उनकी बहन के माध्यम से हुई थी. हम पिछले पांच- महीने से एक दूसरे को समझ रहे थे, फिर हमें लगा कि एक एक जोड़े के तौर पर बिलकुल रही है और शादी की. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-