पलपल संवाददाता, जबलपुर. झारखंड में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के धीरज साहू के यहां मिले 300 करोड़ रुपए से ज्यादा नगद मामले में भाजपा हमलावर हो गई है. आज एमपी के जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मालवीय चौक पर भ्रष्टाचार का पुतला जलाकर नारेबाजी की.
इस मौके पर केंट विधायक अशोक रोहाणी ने कहां कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार है. राज्यसभा सांसद के पास से इतने नोट मिले हैं कि अधिकारी भी अब गिनती करते-करते थक गए है. यह कांग्रेस के चरित्र को प्रमाणित करता है कि कांग्रेस ने 70 साल सिर्फ देश को लूटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद कांग्रेसी भागे-भागे फिर रहे हैं. श्री रोहाणी ने आगे कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, आने वाले समय में हर उस कांग्रेसियों की जांच होगी जिन्होंने देश को लूटने का काम किया है. इसी तरह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी पोल खोलती रहेगी. इस दौरान राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-