गाजा के अल-नासेर हास्पिटल में नवजात बच्चों की मौत, सड़े-गले हालत में मिले शव

गाजा के अल-नासेर हास्पिटल में नवजात बच्चों की मौत, सड़े-गले हालत में मिले शव

प्रेषित समय :16:31:48 PM / Sat, Dec 9th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

तेल अवीव. गाजा के अल-नासेर हास्पिटल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे 4 नवजातों के सड़े हुए शव मिले हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन के चलते डॉक्टरों को अस्पताल खाली कर जाना पड़ा था. बच्चों को आईसीयू की जरूरत होने की वजह से वो उन्हें साथ नहीं ले जा सके. जैसे ही अस्पताल में फ्यूल खत्म हुआ तो आईसीयू में मशीनों ने काम करना बंद कर दिया. इससे बच्चों की मौत हो गई और उनके शरीर सड़ गए. बच्चों के बिस्तर पर अब भी दूध की बोतल और डायपर पड़े हुए हैं.

सीजफायर से पहले अल-नासेर अस्पताल के पास इजराइली सेना व हमास के बीच जंग तेज हो गई थी. हमास के लड़ाके अस्पताल के नीचे सुरंगों में छिपे थे. यहीं से वो ऑपरेट कर रहे थे. इजराइली सेना ने देर रात गाजा की सबसे पुरानी ओमारी मस्जिद पर हमला किया. इससे मस्जिद का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया. इस मस्जिद को 7वीं सदी में बनाया गया था, इस हमले के बाद हमास ने यूनेस्को से ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है. इधर अमेरिका ने वीटो का इस्तेमाल करते हुए कहा कि सीजफायर से हमास को फायदा होगा और वो हमले के लिए हथियार जुटा लेंगे. यह प्रस्ताव यूएई ने पेश किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-