बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल हदला देने वाली खबर सामने आई है. यहां नैनीताल हाईवे पर बारात से लौट रही एक कार में एक्सीडेंट के बाद आग लग गई, जिससे कार में बैठे 8 लोग जिंदा जल गए हैं. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर किसी तरह से काबू पाया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बरेली-नैनीताल हाइवे पर शनिवार रात 11 बजे मारुति अर्टिगा कार का टायर फटने से वह दूसरी साइड डिवाइडर पार करके डंपर से जा टकरा गई. इस हादसे के बाद कार लॉक हो गई, जिसमें 7 लोगों सहित एक बच्चे की जलकर मौत हो गई. वहीं इस हादसे के शिकार डंपर में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है.
वहीं दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है, वहीं 3 मृतकों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. हादसे की शिकार मारुति अर्टिगा कार बहेड़ी में एक शादी समारोह से बरेली से लौट रही थी. तभी नैनीताल-बरेली हाईवे पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पास रास्ते में कार का टायर फट गया और वह दूसरी साइड डिवाइडर पार करते हुए डंपर से जा टकराई. दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ और कार के पहियों की रगड़ से कार में आग लग गई.
कार में आग लगने के बाद उसका सेंटर लॉक बंद हो गया, जिससे कार में सवार सभी 8 लोग अंदर ही फंसे रह गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई. इस बीच कार और डंपर में आग की तेज लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि आर्टिगा कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था. ये सभी लोग बरेली से बहेड़ी को वापिस लौट रहे थे, मगर रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे के शिकार सभी आठ लोगों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं डंपर में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि डंपर का ड्राइवर हादसे के बाद संभवता फरार हो गया, क्योंकि डंपर के पास कोई नहीं मिला. इस हादसे में मरने वाले सभी लोग बरेली सिटी में फहम लॉन से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर बेहड़ी जा रहे थे. एक मृतक आरिफ की 8 दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने मृतकों में फुरकान, आरिफ और आसिफ की शिनाख्त कर ली है. सभी लोग बेहड़ी थाना क्षेत्र के जाम नगर के रहने वाले है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-