पलपल संवाददाता, रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के बाद दो उप-मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान किया गया है. विजय शर्मा व अरुण साव होगें छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा स्पीकार बनाया गया है.
बताया गया है कि अरुण साव वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हैं जो उपमुख्यमंत्री की शपथ विजय शर्मा के साथ लेंगे. छत्तीसगढ़ की मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नाम का ऐलान होने के बाद राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात भी की है. राज्यपाल से मिलने वह रायपुर स्थित राज भवन पहुंचे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से आते हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने के बाद विष्णु देव साय ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राज्य में पहला काम 18 लाख आवास दिए जाने का होगा.
उन्होंने एक और घोषणा राज्य के किसानों के लिए की है. उन्होंने कहा कि आगामी 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के मौके पर सभी कृषकों के खाते में दो वर्षों का बोनस ट्रांसफर किया जाएगा. चुनाव में जाने के दौरान भाजपा ने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने और महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए देने समेत कई वादे किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर मुझे विधायक दल का नेता चुना है. मैं आनंदित हूं और पार्टी को धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों की घोषणा, इन नेताओं को दी जिम्मेदारी