नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा के बाद अब राजस्थान व मध्यप्रदेश के सीएम को लेकर भी लोगों में उत्सुकता और बढ़ गई है. राजस्थान के सीएम को लेकर 12 दिसम्बर को राजनाथ सिंह विधायक दल की बैठक में चर्चा करेगें, इसके बाद सीएम के नाम पर फैसला होगा.
राजस्थान में विधायक दल की बैठक मंगलवार 12 दिसंबर को होनी है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े व सरोज पांडे मंगलवार की सुबह जयपुर पहुंचेंगे. विधायकों के साथ बैठक के बाद सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी, ऐसा माना जा रहा है यहां पर विधायकों से पर्यवेक्षकों द्वारा वन-टू-वन चर्चा हो सकती है. क्योंकि यहां पर मुख्यमंत्री की दौड़ में पांच वरिष्ठ नेता शामिल है, जिसमें वसुंधरा राजे सिंधिया, बालकनाथ के अलावा तीन अन्य नाम है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों की घोषणा, इन नेताओं को दी जिम्मेदारी