8,000 गिर गई सेमसंग के इस फोन की कीमत, बन गया सबसे सस्ता 5G मोबाइल

8,000 गिर गई सेमसंग के इस फोन की कीमत, बन गया सबसे सस्ता 5G मोबाइल

प्रेषित समय :12:30:47 PM / Mon, Dec 11th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

अगर आप कम खर्च करके कोई बेहतरीन फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन मौका दिया जा रहा है. यहां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे मोबाइल की जिसकी कीमत 8000 रुपये कम हो गई है. फ्लिपकार्ट पर सेल लाइव है, और इसपर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी F14 5G को 17,490 रुपये के बजाए सिर्फ 9,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि इस फोन की कीमत में करीब 8000 रुपये की कटौती हो गई है और इसे अब 10,000 रुपये से भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

इस फोन को सैमसंग का सबसे किफायती 5जी फोन कहा गया है. इसे ग्राहक 1,110 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि ग्राहकों को इसपर कई तरह के बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिसके बाद फोन और भी सस्ता हो जाता है. फोन 4जीबी, 128जीबी और 6जीबी, 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F14 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन 5G Android 13 बेस्ड OneUI कस्टम स्किन पर काम करता है. इसमें क्लियर वॉयस कॉल्स के लिए AI बूस्ट फीचर दिया गया है.

Samsung के इस किफायती 5जी फोन Galaxy F14 5G में 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की स्टोरेज को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फोन के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

सैमसंग के इस 5जी फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है. पावर के लिए इस बजट फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-