#CCTV अमेरिका में बैठकर बांसवाड़ा में अपनी दुकान, मकान की चौकीदारी?

#CCTV अमेरिका में बैठकर बांसवाड़ा में अपनी दुकान, मकान की चौकीदारी?

प्रेषित समय :09:25:34 AM / Mon, Dec 11th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8875863494). बीसवीं सदी में अपने कमरे के बाहर क्या हो रहा है, यह जानना भी आसान नहीं था, लेकिन.... जो नई इंटरनेट क्रांति आई है, उसने इतना सक्षम बना दिया है कि- आज अमेरिका में बैठकर, अमेरिका में रहकर या दुनिया के किसी भी देश में रहकर कोई व्यक्ति अपने देश में अपने घर, अपनी दुकान पर नजर रख सकते हैं!

बीसवीं सदी में बांसवाड़ा में जब रात को कोई व्यक्ति दुकान बंद कर घर जाता था या घर पर ताला लगाकर शहर से बाहर जाता था, तो रातभर उसका दिल धड़कता रहता था कि- चोरी ना हो जाए, लेकिन.... अब इंटरनेट और इससे जुड़ी नई तकनीक ने अपने घर और दुकान पर नजर रखना इतना आसान कर दिया है कि कई लोग जिनके बच्चे या रिश्तेदार अमेरिका में है या अन्य देशों में हैं, वहां से बांसवाड़ा जैसी छोटी जगह में अपनी दुकान और अपने घर पर की निगरानी कर सकते हैं?

दरअसल, बांसवाड़ा में रहकर रात को अपने दुकान की निगरानी करना इसलिए आसान नहीं है की वह इंसान की नींद का समय होता है, लेकिन जब भारत में रात होती है तो कई देशों में दिन का समय होता है, इसलिए वहां अपने ऑफिस में काम कर रहा व्यक्ति या घर पर रहने वाला व्यक्ति जागा हुआ रहता है, इसलिए वह लगातार देख सकता है कि उनके शहर में, उनकी दुकान में क्या स्थिति है, कोई हलचल तो नहीं है, कोई चोरी की कोशिश तो नहीं हो रही है, कहीं स्पार्किंग से आग तो नहीं लग गई है और ऐसी स्थिति में वह पुलिस को अलर्ट कर सकता है, रिश्तेदारों को अलर्ट कर सकता है और चोरी या बड़ी दुर्घटना से अपनी दुकान, अपने मकान को बचा सकता है!

इसी तरह जब घर पर ताला लगाकर कोई व्यक्ति बाहर सफर पर जाता है तो वह अपने मोबाइल से अपने घर पर नजर रख सकता है और दुर्घटना या चोरी जैसी वारदात होने पर पुलिस को, अपने रिश्तेदारों को, अपने मित्रों को अलर्ट कर सकता है.

यह सिस्टम बहुत ज्यादा खर्चीला भी नहीं है और आसान भी है, केवल एक बार 5-10 हजार का खर्चा होगा, उसके बाद कोई बड़ा खर्चा नहीं है, अपने घर, अपनी दुकान के लिए कैमरे किसी भी सीसीटीवी कैमरा बेचने वाले से खरीदे जा सकता हैं और कैमरे को घर में लगाने के बाद, दुकान में लगाने के बाद, उनको अपने मोबाइल से लिंक किया जा सकता है, फिर आप कहीं से भी अपने घर, अपने दुकान के अंदर जो कुछ भी हो रहा है, उसे आसानी से देख सकते हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-