IND vs SA 1st T20 : बारिश की भेंट चढ़ा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20

IND vs SA 1st T20 : बारिश की भेंट चढ़ा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20

प्रेषित समय :10:12:08 AM / Mon, Dec 11th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

डरबन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाना था. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होना था, लेकिन यह मैच शुरू ही नहीं हो सका. दरअसल डरबन में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से टॉस भी नहीं हो सका. ऐसे में मौसम की हालत को देखते हुए अंरायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाना था. वहीं टॉस 7 बजे होनी थी. हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही बारिश हो रही थी. इस वजह से समय पर टॉस भी नहीं हो सका था. इसके बाद लंबे वक्त तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन बारिश नहीं रुकी और इस वजह से अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मैच बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया. इस मैच को देखने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम आए थे. बता दें कि मैच के सभी टिकट बिक चुके थे. हालांकि, अब फैंस को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा. हालांकि, मैच को शुरू होने के लिए काफी वक्त इतंजार किया गया, लेकिन करीब ढाई घंटे के इंतजार के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.  अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा. यह मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा. इसके बाद तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में रात 8:30 बजे से ही खेला जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-