इंग्लैंड पर भारी पड़ी आंद्रे रसेल खेली विनिंग पारी, वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

इंग्लैंड पर भारी पड़ी आंद्रे रसेल खेली विनिंग पारी, वेस्टइंडीज ने  4 विकेट से जीता मुकाबला

प्रेषित समय :10:06:46 AM / Wed, Dec 13th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

बारबाडोस। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकबले में मेजबान विंडीज ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे वेस्टइंडीज ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. ब्रेंडन किंग ने 22 जबकि काइल मेयर्स ने 21 गेंदों पर 35 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई थी. इसके बाद शाई होप ने 36 जबकि आकिर में आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर 29 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले. उन्होंने 4 ओवरों में 39 रन भी दिए. वहीं आदिल रशीद ने 2 विकेट निकाले. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन दिए. क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला. वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के घर यानी बारबाडोस में खेला गया.

इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाजों ने बढ़िया शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 6.1 ओवरों में 77 रन जोड़े थे. फिल सॉल्ट ने 20 गेंदों पर 40 जबकि ओपनर जोस बटलर ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए थे. इसके बाद विल जैक्स ने  2 छक्कों की मदद से 9 गेंदों पर 17 रन बनाए. आखिर में लियाम लिविंग्सटन ने 19 गेंदों पर 27 रनों की बढ़िया पारी खेली और इंग्लैंड को 19.3 ओवरों में 171 रनों तक पहुंचाया था.

वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल ने 4 बढ़िया गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 शिकार किए. आंद्रे रसेल ने 2 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और पहले ही मुकाबले में वह इंग्लैंड पर भारी पड़े. उन्होंने बल्ले से 14 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया. रसेल के  अलावा अल्जारी जोसेफ ने 3.3 ओवरों में 54 रन लुटाकर 3 सफलता हासिल कीं. रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 शिकार किए. अकील हुसैन और जेसन होल्ड ने 1-1 विकेट चटकाया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11- 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिलिप साल्ट, विल जैक, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, रेहान अहमद, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स

वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-