अनिल मिश्र/पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घुर विरोधी रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनता दल युनाइटेड के बैनर तले 24दिसम्बर को होने वाली रैली को जोगी सरकार द्वारा जगह उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण स्थगित करना पड़ गया है.
दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 21दिसम्बर को झारखंड के रामगढ़ और 24दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 2024के लोकसभा चुनाव को लेकर रैली किया गया है. लेकिन24दिसम्बर को वाराणसी के रोहनियां में आयोजित होने वाली रैली को जगह नहीं मिलने के कारण स्थगित करना पड़ गया है.
इस संबंध में जनता दल युनाइटेड के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और बिहार सरकार के ग्रामीण एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने यह जानकरी आज देर शाम दी. उन्होनें बताया कि जगह नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री की होने वाली रैली स्थगित किया गया है. इस संबंध में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने वाराणसी में 24दिसम्बर को होने वाली रैली स्थल जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर धमकी देने का भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार की लोकप्रियता से घबड़ाकर मोदी के जोगी सरकार ने यह कदम उठाए हैं. उन्होंनें यह भी कहा कि रैली के लिए जगह का तलाश किया जा रहा है. हम जनता के बीच जाकर अपनी बात जल्द ही रखेगें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-