MP: नए CM का पहला एक्शन, भाजपा नेता की हथेली काटने वालों के घरों पर चला बुल्डोजर, 5 आरोपियों के 3 मकान ध्वस्त

MP: नए CM का पहला एक्शन, भाजपा नेता की हथेली काटने वालों के घरों पर चला बुल्डोजर, 5 आरोपियों के 3 मकान ध्वस्त

प्रेषित समय :18:16:52 PM / Thu, Dec 14th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहला एक्शन लिया है. जिसमें राजधानी भोपाल में भाजपा नेता की हथेली काटने वाले पांच आरोपियों के तीन घरों को बुल्डोजर चलाकर ढहा दिया गया है. आरोपियों ने पांच दिसम्बर को झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ अरेरा मंडल के महामंत्री देवेंद्र सिंह ठाकुर की हथेली काट दी थी. हमले के 9वें दिन आरोपियों पर कार्रवाई हुई. डॉण् मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद ये पहला एक्शन है.

5 दिसंबर को जनता कॉलोनी में रहने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी, असलम, समीर उर्फ बिल्लू, शाहरुख व बिलाल ने साईं बोर्ड के पास देवेंद्र सिंह पर हमला किया था. कोलार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में पहुंची नगर निगम की टीम ने इन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया. अतिक्रमण अधिकारी प्रतीक गर्ग व हबीबगंज थाना प्रभारी मनीषराज सिंह भदौरिया ने बताया कि मकानों के अवैध हिस्से व अतिक्रमण को गिरा दिया गया. क्योंकि बिल्डिंग परमिशन समेत अन्य अनुमतियां नहीं थीं. निगम के 25 से अधिक कर्मचारियों ने मकान तोडऩे की कार्रवाई की. वहीं हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 8 दिसंबर को भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने इनमें से एक आरोपी फारुख राइन उर्फ बिन्नी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया था. आरोपी फारुख पर मारपीट के 14 केस दर्ज हैं. वह हबीबगंज पुलिस थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल है. हमला करने वाले पांचों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-