Aus vs Pak Test: वार्नर ने ठोके 164 रन, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 346 रन

Aus vs Pak Test: वार्नर ने ठोके 164 रन, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 346 रन

प्रेषित समय :12:00:32 PM / Fri, Dec 15th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पर्थ. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों पहले ही टेस्ट मैच में जमकर पिटाई हो गई. ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपनी विदाई टेस्ट सीरीज में शानदार शतक जड़ते हुए इसे यादगार बनाया. वार्नर की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के शुरूआती दिन पाकिस्तान के कम अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 346 रन बनाए.

अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर ने 211 गेंद में 164 रन की शतकीय पारी खेली और यह उनका साल का पहला टेस्ट शतक था. उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के उछाल भरी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया. 33 साल के वॉर्नर अपने होम टाउन सिडनी में अंतिम टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे. उन्होंने पहले दो सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों को जरा भी राहत नहीं लेने दी और अंतिम घंटे में डीप स्क्वायर लेग पर आउट होने से पहले 16 चौके और चार छक्के जमाए.

स्टंप तक मिचेल मार्श 15 और एलेक्स कैरी 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. पाकिस्तान इस मैच में किसी भी विशेषज्ञ स्पिनर के साथ नहीं उतरा और उसने तेज गेंदबाज आमेर जमाल (63 रन देकर दो विकेट) और खुर्रम शहजाद (62 रन देकर एक विकेट) को पदार्पण कराया. पाकिस्तान के खिलाड़ी दो बार वॉर्नर को आउट करने का मौका चूक गए. वॉर्नर ने जब अपना 26वां टेस्ट शतक पूरा किया तब शहजाद मिड ऑन पर सिर के ऊपर उनका कैच लपकने से चूक गए और फिर जब वॉर्नर 150 रन पर पहुंचे तो सरफराज अहमद ने स्टंपिंग का मुश्किल मौका गंवा दिया.

हालांकि आखिरी सत्र पाकिस्तान के लिए विकेटों के लिहाज से अच्छा रहा जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को आउट किया. शहजाद ने स्टीव स्मिथ को 31 रन पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया. फिर ट्रेविस हेड (40 रन) और वॉर्नर आक्रामक शॉट खेलने के प्रयास में जमाल के शिकार हुए.

वॉर्नर ने महज 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने संयम से बल्लेबाजी की. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना छठा टेस्ट शतक जमाल की गेंद पर अपर कट से लगे चौके से महज 125 गेंद में पूरा किया. लंच के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बल्ला छुआने से विकेटकीपर को कैच दे बैठे. मार्नस लाबुशेन (16 रन) तेज गेंदबाज फहीम अशरफ के खिलाफ पगबाधा के रैफरल में विफल रहे और आउट हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-