शेयर मार्केट बना रहा नया रिकार्ड: सेंसेक्स ने 71,605 और निफ्टी ने 21,492 का हाई बनाया, आईटी और सरकारी बैंकों के शेयर्स में तेज उछाल

शेयर मार्केट बना रहा नया रिकार्ड: सेंसेक्स ने 71,605 और निफ्टी ने 21,492 का हाई बनाया, आईटी और सरकारी बैंकों के शेयर्स में तेज उछाल

प्रेषित समय :16:55:25 PM / Fri, Dec 15th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार आज यानी शुक्रवार (15 दिसंबर) को फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 71,605.76 और निफ्टी ने 21,492.30 का स्तर छुआ. हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 969 अंक की तेजी के साथ 71,483 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 273 पॉइंट की तेजी रही. ये 21,456 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली.

बाजार में तेजी की यह है प्रमुख वजह

- कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण.
- विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं.
- भारत का फोरेक्स रिजर्व बढऩे से भी बाजार को मजबूती मिली है.
- फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

इस साल बाजार में अब तक 17% से ज्यादा की तेजी

इस साल की शुरुआत यानी 2 जनवरी (1 जनवरी को बाजार बंद था) को सेंसेक्स 61,167 के स्तर पर था, जो अब यानी 15 दिसंबर को 71,605 अंक पर पहुंच गया है. यानी इस साल अब तक इसमें 17 प्रतिशत से ज्यादा यानी 10,438 अंक की तेजी देखने को मिली है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आगे भी ये तेजी जारी रह सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-