#MadhyaPradesh क्या मध्यप्रदेश कांग्रेस में बदलाव से 2024 में फायदा होगा?

#MadhyaPradesh क्या मध्यप्रदेश कांग्रेस में बदलाव से 2024 में फायदा होगा?

प्रेषित समय :21:03:08 PM / Sat, Dec 16th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अभिमनोज. विधानसभा चुनाव में हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है, कांग्रेस के प्रमुख नेता जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे कमलनाथ की जगह अब कमान सौंपी गई है, तो उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में आदिवासियों की बड़ी भूमिका रहती आई है, इसी के मद्देनजर आदिवासी नेता और विधायक उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका दी गई है.
राहुल गांधी के करीबी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी लगातार जमीन पर संघर्ष करते रहे हैं, यही वजह है कि उन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.
लेकिन.... सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बदलाव से कांग्रेस को क्या हासिल होगा?
कांग्रेस के सामने 2024 के लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीटें हासिल करना बड़ी चुनौती है, हालांकि, क्योंकि लगभग सारी सीटें बीजेपी के पास हैं, इसलिए यह बहुत बड़ी चुनौती तो बीजेपी के सामने है- सारी सीटें बचाने की, लिहाजा.... जीतू पटवारी यदि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें आधी भी कर देंगे, तो बहुत बड़ा योगदान दे पाएंगे, बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कर पाएंगे?
देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की नई टीम 2024 में क्या कर पाती है!
Jitendra (Jitu) Patwari @jitupatwari
बेहतरीन दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!
https://twitter.com/i/status/1735878562941657228

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-