पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). राहुल गांधी का बयान इस वक्त चर्चाओं में है, उन्होंने संसद के घटनाक्रम पर कहा कि- सुरक्षा चूक ज़रूर हुई है, मगर इसके पीछे का कारण है देश का सबसे बड़ा मुद्दा.... बेरोज़गारी! बीजेपी नेता लगातार इस पर सियासी वार कर रहे हैं, लेकिन- आजतक की खबर कहती है.
अमोल के पिता धनराज शिंदे ने कहा है कि इस घटना के बाद पिछले चार दिनों से हम लोग घर में ही हैं. गांव का कोई भी किसान हमें अब काम नहीं दे रहा है. उनका कहना है, अगर काम पर बुलाया तो पुलिस हमारी भी जांच करेगी. काम न मिलने की वजह से चाय पत्ती भी खरीदने के पैसे नहीं हैं. कोई भी उधार पैसे देने के लिए तैयार नहीं है. बेटे की याद में धनराज ने इन दिनों उसकी टी शर्ट पहन रखी है, जिस पर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की तस्वीर है. अमोल की मां का कहना है कि बेटा इन तीन क्रांतिकारियों को फॉलो करता था. भगतसिंह की किताबें पढ़ने का उसको बहोत शौक था, इसलिए वो भी क्रांतिकारियों के जैसे सैन्य और पुलिस में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता था?
जाहिर है, राहुल गांधी ने सही कहा है कि....
युवा हताश हैं- हमें इस मुद्दे पर फोकस करना है, युवाओं को नौकरी देनी है. सुरक्षा चूक ज़रूर हुई है, मगर इसके पीछे का कारण है देश का सबसे बड़ा मुद्दा - बेरोज़गारी!
इस पर Surya Pratap Singh IAS Rtd. @suryapsingh_IAS का कहना है कि....
राहुल गांधी ने ये क्या ग़लत कह दिया कि संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण 'बेरोजगारी' है? 10 साल में 20 करोड़ को नौकरी देनी थी, दी केवल 7 लाख को!
25 से 29 साल वर्ग में बेरोजगारी 22.80% है?
अब अंधभक्त राहुल गांधी को आतंकवादी कह देंगे!!
https://twitter.com/i/status/1735942477842981066