IPL ऑक्सन : खिलाडिय़ों पर नोटों की बरसात, 24.75 करोड़ में बिके मिशेल स्टार्क

IPL ऑक्सन : खिलाडिय़ों पर नोटों की बरसात, 24.75 करोड़ में बिके मिशेल स्टार्क

प्रेषित समय :18:13:58 PM / Tue, Dec 19th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

दुबई. आईपीएल 2024 की नीलामी में रिकार्ड बनते और टूटते जा रहे हैं. आज 19 दिसम्बर को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा जोकि आईपीएल के इतिहास में किसी खिलाड़ी के लिए खर्ची जाने वाली सबसे बड़ी रकम थी. 

इस बोली के एक घंटे बाद ही आस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनके लिए गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जबरदस्त बोली लगाई. शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने भी मिचेल स्टार्क के लिए बोली लगाई थी, लेकिन जब वो ओवर बजट गए तो ये दोनों टीमें पीछे छूट गई. हैरानी की बात ये है कि मिचेल स्टार्क ने सिर्फ आईपीएल में दो ही सीजन खेले हैं, आखिरी बार वो साल 2015 में आईपीएल खेले थे. इसके बाद से मिचेल स्टार्क कभी आईपीएल नहीं खेले.


अल्जारी जोशेप: एक करोड़ बेस प्राइस वाले अल्जारी जोशेप को आरसीबी ने 11.5 करोड़ में खरीदा.
उमेश यादव: दो करोड़ बेस प्राइस वाले उमेश को गुजरात टाइटंस ने 5.8 करोड़ में खरीदा.
शिवम मावी: 50 लाख बेस प्राइस वाले शिवम मावी को 6.4 करोड़ में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IPL : मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा से छिनी, हार्दिक पांड्या बनाए नए कप्तान