कोटा. प्रबन्धन में रेल कर्मचारियों की सहभागिता (प्रेम) कोटा मण्डल की मीटिंग आज मण्डल रेल प्रबन्धक श्री मनीष तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने भाग लिया.
सहा.मण्डल सचिव नरेश मालव ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की उत्पादकता बढाने हेतु आईटी उपकरणों/नवाचारों के उपयोग के सम्बन्ध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा विचार प्रस्तुत किये गये. यूनियन की ओर से उपरोक्त विषय पर मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि आईटी उपकरणों के नवाचार हेतु क्रियान्वयन से पहले उसकी पर्याप्त टेऊनिंग कर्मचारियों को दी जानी चाहिए. साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं अन्य अधीनस्थ कार्यालयों में उसके लिए पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए. दिव्यांग कर्मचारियों एवं अनुकम्पा के आधार पर भर्ती महिला कर्मचारियों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराये जाने चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-