एक मुर्गा खाने के चक्कर में साइबर ठगों ने 95 हजार रुपये की ठगी किया

एक मुर्गा खाने के चक्कर में साइबर ठगों ने 95 हजार रुपये की ठगी किया

प्रेषित समय :20:36:55 PM / Thu, Dec 21st, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

अनिल मिश्र/राँची. सर्दी का सितम पहाड़ से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाके में देखने को मिल रहा है. हाड़ कंपा देने वाली ठंठ बिहार और झारखंड में पड़ रही है. जहां ठंठ से राहत के लिए सरकार द्वारा अलाव जलाये जा रहे हैं वहीं कुछ स्वयंसेवी संगठन द्वारा गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे हैं. जबकि कुछ लोग मुर्गा और अंडा खाकर इस ठंठ से बचने का तरीका अपना रहे हैं. जहां इस सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े के बिक्री में भारी इजाफा हुआ है,वहीं मुर्गा और अंडा के बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. आनलाईन के जमाने में लोग बाजार नहीं जाकर घर बैठे हीं गर्म कपड़े के साथ अंडा और मुर्गा भी आनलाईन आर्डर कर रहे हैं. इसी आनलाईन मुर्गा मंगाकर खाने के चक्कर में रांची के महावीर होरो को 500 रुपये की जगह 95 हजार रुपये गंवाने पड़ गए. अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. पत्ता नहीं मुर्गा मिलता है या पैसा यह जांच का विषय बन गया है.                            

दरअसल खूँटी निवासी और रांची में काम के सिलसिले में हरमू थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास रहने वाले महावीर होरो ने 13दिसम्बर को मुर्गा मंगाने के लिए अपने पड़ोसी अनिल उरांव से मुर्गा वाले का मोबाइल नंबर लेकर आनलाईन बुकिंग कराकर 500रुपये का भुगतान किया. पार्सल जल्द पहुंचने का मैसेज भी उनके मोबाइल पर आया. लेकिन कुछ देर बाद ही 1960रुपये ट्रांसफर करने के लिए फोन आया. फोन करने वाले ने यह भुगतान करने पर पार्सल पहुंचने पर एक्स्ट्रा राशि वापस करने की बात कही गई. फिर से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि गलती से राशि दूसरे खाते में चली गई है. पुनः 1907रुयये भुगतान करा लिया. इस प्रकार झांसे में लेकर महावीर से 95हजार रुपये साइबर ठगों ने ठगी कर लिया मगर महावीर को मुर्गा नहीं मिला. इस ठगी के शिकार महावीर ने थक हार कर रांची के अरगड़ा थाना में साइबर क्राइम का मामला दर्ज करवाये हैं. अब देखना होगा की उनको मुर्गा मिलता है या पैसा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-