शेयर मार्केट: सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 71,106 पर बंद, निफ्टी भी 94 अंक चढ़ा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 71,106 पर बंद, निफ्टी भी 94 अंक चढ़ा

प्रेषित समय :18:45:26 PM / Fri, Dec 22nd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (22 दिसंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 71,106 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 94 अंक की तेजी रही. यह 21,349 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. आईटी और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही.

एलआईसी के शेयर ने 52 वीक का हाई बनाया

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) में शुरुआती कारोबार में करीब 7 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला और शेयर 821 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 7.39 प्रतिशत चढ़कर 821 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा, जो 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर है. हालांकि, बाद में शेयर नीचे आया और 3.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 792.20 पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-