पोर्नहब की पैरेंट कंपनी ने यौन तस्करी से कमाए पैसे, भरना होगा 1.8 मिलियन डॉलर जुर्माना

पोर्नहब की पैरेंट कंपनी ने यौन तस्करी से कमाए पैसे, भरना होगा 1.8 मिलियन डॉलर जुर्माना

प्रेषित समय :15:27:50 PM / Sat, Dec 23rd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

वाशिंगटन. पोर्नहब की पैरेंट कंपनी आयलो ने स्वीकार किया है कि उसने यौन तस्करी की शिकार महिलाओं से पैसे कमाए हैं. इस जुर्म के लिए आयलो को 1.8 मिलियन डॉलर जुर्माना देना होगा.

रिपोर्ट के अनुसार आयलो ने स्वीकार किया है कि उसने उन महिलाओं के एडल्ट वीडियो होस्ट किए, जिन्हें एक प्रोडक्शन कंपनी द्वारा सेक्स एक्ट करने के लिए मजबूर किया गया था. मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद आयलो ने पीडि़तों के साथ समझौता किया है. इसके तहत वह पीडि़त महिलाओं को 1.8 मिलियन डॉलर का जुर्माना देगी.

तीन साल तक होगी आयलो की निगरानी

आयलो ने अमेरिका के संघीय अभियोजकों से अनुरोध किया है कि उसे सेक्स ट्रैफिकिंग से कमाई करने के चलते गैरकानूनी पैसे के लेनदेन के मामले में दोषी करार नहीं दिया जाए. आयलो को तीन साल तक निगरानी का सामना करना पड़ेगा. अगर कंपनी समझौते के अनुसार पीडि़तों को मुआवजा देती है और अगले तीन साल सेक्स ट्रैफिकिंग में शामिल नहीं होती है तो उसके खिलाफ आरोप हटा दिए जाएंगे.

आयलो को पता था महिलाओं की सहमति के बिना ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार आयलो ने स्वीकार किया है कि उसे 2017 से 2019 के बीच पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने के लिए एक प्रोडक्शन कंपनी से पैसे मिले. आयलो को पता था कि कुछ वीडियो ऐसी महिलाओं के हैं जिन्होंने उसे ऑनलाइन पोस्ट किए जाने पर अपनी सहमति नहीं दी है.

2016 में कई महिलाओं ने की थी शिकायत

2016 में कई महिलाओं ने आयलो से निवेदन किया था कि उसके वीडियो नहीं दिखाए जाएं. आयलो को पता था कि 2017 में उस प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके बाद भी उसने प्रोडक्शन कंपनी द्वारा दिए गए वीडियो को खुद वेरिफाइ नहीं किया. उसने वीडियो हटाने के लिए मिले अनुरोधों पर भी कार्रवाई नहीं की. 2019 में आयलो ने उस प्रोडक्शन कंपनी के सभी वीडियो पोर्नहब से हटाए. इसके बाद भी कुछ अन्य यूजर्स द्वारा वीडियो दोबारा पोस्ट किए गए और वे ऑनलाइन बने रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-