पर्थ। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। शुक्रवार को इस टेस्ट के दूसरे दिन कंगारुओं की पहली पारी 487 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 164 रन और मिचेल मार्श ने 90 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इसी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले आमिर जमाल ने छह विकेट झटके। जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। फिलहाल खुर्रम शहजाद सात रन और इमाम उल हक 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 355 रन पीछे है।
इमाम ने अब्दुल्ला शफीक के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई। शफीक 121 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लियोन ने वॉर्नर के हाथों कैच कराया। वहीं, पाकिस्तान को दूसरा झटका कप्तान शान मसूद के रूप में लगा। वह 43 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। मसूद को स्टार्क ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 346 रन बनाए थे। गुरुवार के स्कोर में ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन जोड़े और पांच विकेट गंवा दिए। आज एलेक्स कैरी 34 रन और मिचेल स्टार्क 12 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को आमिर जमाल ने बोल्ड किया। मिचेल मार्श चौथे टेस्ट के करीब जाकर आउट हो गए। वह 107 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए। मार्श को खुर्रम शहजाद ने पवेलियन भेजा। इसके बाद आमिर ने पैट कमिंस (9) और नाथन लियोन (5) को कैच आउट कराया और ऑस्ट्रेलिया की पारी को 487 रन पर खत्म कर दिया।
इससे पहले गुरुवार को टेस्ट मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंची। वॉर्नर ने 164 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 41 रन, मार्नस लाबुशेन ने 16 रन, स्टीव स्मिथ ने 31 रन और ट्रेविस हेड ने 40 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करने वाले आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। वहीं, एक और डेब्यूटांट खुर्रम शहजाद को दो विकेट मिले। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला है।
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-