केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों के लिए बड़ी राहत, हृदय रोगों के 42 टेस्ट के लिए देने होंगे इतने रुपये, CGHS से मिलेगा लाभ

केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों के लिए बड़ी राहत, हृदय रोगों के 42 टेस्ट के लिए देने होंगे इतने रुपये, CGHS से मिलेगा लाभ

प्रेषित समय :15:47:37 PM / Tue, Dec 26th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. केंद्र सरकार में सीजीएचएस कार्ड होल्डर कर्मियों और पेंशनरों के लिए राहत की खबर है. अब उन्हें हृदय की बीमारी से जुड़े 42 परीक्षणों के लिए ज्यादा रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे. इस बाबत ज्यादा पूछताछ की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन सभी परीक्षणों के रेट तय कर दिए हैं. ये रेट 2500 रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक हैं. नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त किसी अस्पताल या लैब में ये रेट कुछ ज्यादा हैं, जबकि नॉन एनएबीएच अस्पताल में इन परीक्षणों का खर्च थोड़ा बहुत कम है.

सीजीएचएस में 15,75,087 कार्ड होल्डर हैं, जिनमें से 6,97,407 सेवारत्त कर्मचारी और 8,77,681 पेंशनर हैं. लाभार्थियों की संख्या 44,46,369 है. इनमें से 26,35,665 सेवारत्त कर्मचारी और 18,10,707 पेंशनर हैं. अगर किसी लाभार्थी को बैलून कोरोनरी एंजियोप्लास्टी/पीटीसीए, टैस्ट नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) अस्पताल में करानी है, तो उसके लिए 92000 रुपये देने होंगे. अगर यही टेस्ट नॉन एनएबीएच अस्पताल में कराते हैं, तो उसके लिए सीजीएचएस लाभार्थी को 78200 रुपये देने पड़ेंगे.

टीएवीआर इम्प्लांट के लिए देने होंगे इतने रुपये

ट्रांस केथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) इम्प्लांट के लिए सीजीएचएस लाभार्थी को एनएबीएच अस्पताल में 1284000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि नॉन एनएबीएच अस्पताल में भी यह रेट समान ही रहेंगे. एनएबीएच अस्पताल में ट्रांस केथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट प्रोसीजर कॉस्ट 100000 रुपये होगी, जबकि नॉन एनएबीएच अस्पताल में 85000 रुपये लगेंगे. कोरोनरी इंट्रावास्कुलर लिथोट्रिप्सी (आईवीएल)/शॉर्ट वेव लीथोट्रिप्सी जीएसटी सहित, इसके लिए एनएबीएच अस्पताल में 268000 रुपये, जबकि नॉन एनएबीएच अस्पताल में भी इतने ही रुपये लगेंगे.

पीईटी/सीटी स्कैन पर होगा यह खर्च

एफडीजी होल बॉडी पीईटी/सीटी स्कैन के लिए एनएबीएच अस्पताल में 11500 रुपये और नॉन एनएबीएच अस्पताल में 10000 रुपये देने होंगे. ब्रेन, हर्ट एफडीजी पीईटी/सीटी स्कैन के लिए भी इतने ही रुपये खर्च करने पड़ेंगे. गैलियम 68 पेप्टाइड पीईटी/सीटी इमेजिंग फॉर न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, अगर यह टेस्ट एनएबीएच अस्पताल में होता है, तो उसके लिए 11500 रुपये लगेंगे. नॉन एनएबीएच अस्पताल में यह रेट 10000 रुपये रहेगा. वैस्कुलर क्लोजर डिवाइस (वीसीडी) के बिना बैलून कोरोनरी एंजियोप्लास्टी/पीटीसीए रोटेब्लेशन, बैलून माइट्रल वाल्वुलोप्लास्टी (पीएमसी)/परक्यूटेनियस ट्रांसवेनस माइट्रल कमिसुरोटॉमी (पीटीएमसी) और कार्डियक कैथीटेराइजेशन के टेस्ट के रेट भी तय किए गए हैं.

एंडोवास्कुलर कॉइलिंग और सेप्टोस्टॉमी बलून भी शामिल

सीजीएचएस के रेटों में टेम्पोरेरी पेसमेकर इम्प्लांटेशन (टीपीआई), परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांटेशन (सिंगल चेंबर), परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांटेशन (ड्यूल चेंबर), परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांटेशन (पीपीआई), ऑटोमैटिक इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफिब्रिलेटर एआईसीडी सिंगल चेंबर, ऑटोमैटिक इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफिब्रिलेटर एआईसीडी ड्यूल चेंबर, कोम्बो डिवाइस इम्प्लांटेशन रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन कन्वेंशनल, रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन एट्रियल टैचीकार्डिया 3डी मेपिंग, एंडोवास्कुलर कॉइलिंग, सेप्टोस्टॉमी बलून, एओर्टिक वेल्यू बलून डायलेशन एबीवीडी और पल्मोनरी वेल्यू बलून डायलेशन पीवीबीडी का परीक्षण भी शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-