कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओएण्डए) द्वारा मनमाने आदेश जारी करने एवं नीति विरुद्ध कार्य करने के खिलाफ वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा आज पुन: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन आयोजित कर विरोध दर्ज कराया गया.
सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि चिकित्सा विभाग में फार्मासिस्टों के रोटेशन को लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, क्योंकि वर्षों से कई फार्मासिस्टों ने मंडल रेल चिकित्सालय में एक दिन भी कार्य नहीं किया एवं मनमानी डयूटी कर रहे है तथा इन कर्मचारियों के पक्ष में मंडल प्रशासन द्वारा मनमाने आदेश निकालकर पुन: इन्हें मंडल रेल चिकित्सालय से बाहर की डिस्पेंसरियों में पदस्थ कर दिया गया है. विगत् 20 दिसम्बर को भी यूनियन के नेतृत्व में चिकित्सालय स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके उपरांत वार्ता के दौरान एडीआरएम ओएण्डए मनोज जैन द्वारा आदेशों को परिवर्तित करने हेतु आश्वस्त किया गया था, लेकिन अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं होने से स्टाफ का आक्रोश बढ़ गया है. उपरोक्त प्रकरण में यह भी स्पष्ट है कि एडीआरएम ओ एण्ड ए द्वारा नीति का उल्लंघन कर कुछ विशेष कर्मचारियों को फायदा पहुंचाने के लिये मनमाने आदेश निकाले जा रहे हैं, जो कि अन्य कर्मचारियों के साथ अन्याय एवं प्रशासनिक भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष उदाहरण है.
आज पुन: रेल कर्मचारी रैली के रूप में नारे लगाते हुए यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे एवं एडीआरएम की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा प्रशासन को चेताया कि शीघ्र ही यह आदेश नहीं बदले गये तो यूनियन बड़े आन्दोलन पर विवश होगी जिसकी समस्त जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी.
आज विरोध प्रदर्शन में सहायक महामंत्री नरेश मालव, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, संजय अहिरवार, राजकुमार सरसिया, संजय चौहान उदयप्रकाश मीणा, मनजीत सिंह बग्गा, सुषमा राठौर, धर्मवीर, बी.पी.मीणा, हर्षवर्धन, हरेन्द्र, संतोष, प्रशान्त, मनोज श्रीवास्तव गौरव कश्यप सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.
कामरेड मुकेश गालव डबलूसीआरईयू के पुन: महामंत्री निर्वाचित, कोटा पहुंचने पर भव्य स्वागत
Rail News: एनआई कार्य के चलते व्हाया कोटा चार जोड़ी ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन