CUET PG 2024 Registration: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

CUET PG 2024 Registration: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

प्रेषित समय :12:33:26 PM / Wed, Dec 27th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. इसके लिए एक इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी की गई है. उम्मीदवार जो भी CUET PG 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले NTA द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. रिजल्ट अंतिम परीक्षा के तीन सप्ताह के अंदर जारी किए जाएंगे. वर्ष 2023 में 5 जून को शुरू हुई परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 मार्च को शुरू हुई थी और रिजल्ट 20 जुलाई को जारी किया गया था.

पिछले साल कुल 4,59,083 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 2,09,740 लड़के,  2,493,32 लड़कियां और 11 ट्रांसजेंडर शामिल थे. कुल 1,66,548 जनरल कैटेगरी से, 52,088 एससी कैटेगरी से, 38,767 एसटी कैटेगरी से, 1,63,807 ओबीसी कैटेगरी से और 37,873 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से थे. पिछले साल एनटीए द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार कुल 142 विश्वविद्यालय सीयूईटी पीजी 2023 में भाग लिए थे.

सीयूईटी पीजी के लिए होता है ऑनलाइन एग्जाम
CUET PG एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है. यह भाषा और साहित्य पेपरों को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित किया जाता है. उम्मीदवारों को अधिकतम 20 टेस्ट पेपर चुनने की अनुमति है.
CUET PG 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CUET PG 2024 Registration लिखा हो.
अपना विवरण जैसे नाम, ईमेल पता और फ़ोन नंबर दर्ज करें.
एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेट अपलोड करें.
आवेदन शुल्क भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करके भुगतान करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-