इस बार मणिपुर से मुंबई तक चलेंगे राहुल गांधी, 14 जनवरी से शुरू होगी भारत न्याय यात्रा

इस बार मणिपुर से मुंबई तक चलेंगे राहुल गांधी, 14 जनवरी से शुरू होगी भारत न्याय यात्रा

प्रेषित समय :11:09:52 AM / Wed, Dec 27th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी. राहुल गांधी इस बार मणिपुर से मुंबई तक चलेंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 6200 किलोमीटर की होगी. 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ होगा. कांग्रेस की यह न्याय यात्रा कुल 14 राज्यों से होकर गुजरेगी. असम, नागालैंड, मेघालय, बिहार, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र होते हुए मुंबई पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि बस से यात्रा होगी, कहीं कहीं पैदल भी होगा.

उनके अनुसार, यह यात्रा 6200 किलोमीटर की होगी. यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. भारत न्‍याय यात्रा 14 राज्यों और 85 ज़िलों से गुजरेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में बीते गुरुवार को अगले लोकसभा चुनाव के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया गया और यह प्रस्ताव रखा गया कि राहुल गांधी पूर्व से पश्चिम की ओर दूसरे चरण की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें, क्योंकि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं.

खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के विभिन्न सदस्यों ने शिरकत की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-