शेयर बाजार आल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 72,119 और निफ्टी ने 21,675 का स्तर छुआ

शेयर बाजार आल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 72,119 और निफ्टी ने 21,675 का स्तर छुआ

प्रेषित समय :17:02:21 PM / Wed, Dec 27th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (27 दिसंबर) को नया ऑल टाइम हाई बनाया है. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 72,119 और निफ्टी ने 21,675 का स्तर छुआ. हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 213 अंक की तेजी के साथ 21,654 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं सेंसेक्स में भी 701 अंक की तेजी रही. ये 72,038 के स्तर पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और सिर्फ 3 में गिरावट देखने को मिली है.

हैप्पी फोर्जिंग्स का शेयर आज बीएसई पर 17.79 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 1,001.25 रुपए पर लिस्ट हुआ. एनएसई पर ये 17.64 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 1,000 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसके बाद इसमें थोड़ी और तेजी देखने को मिली और इसका शेयर 180.80 रुपए की बढ़त के साथ 1030.80 रुपए पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 850 रुपए प्रति शेयर का था.

बढ़त के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

मंगलवार को ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर गुड्स और इंडस्ट्रियल सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. डाओ जोंस मंगलवार को 0.43 प्रतिशत (159 अंक) चढ़कर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी 500 में 0.42 प्रतिशत (20 अंक) की तेजी रही.

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 229 अंक की तेजी के साथ 71,336 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 91 अंक से ज्यादा की तेजी रही. ये 21,441 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में फिर तेजी, सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर 69,584 पर बंद, पावर और ऑटो शेयर्स में उछाल