राम मंदिर के बीच में लगेगी 600 किलो की घंटी, बजने पर आएगी ॐ की आवाज

राम मंदिर के बीच में लगेगी 600 किलो की घंटी, बजने पर आएगी ॐ की आवाज

प्रेषित समय :10:45:06 AM / Fri, Dec 29th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो से चल रही हैं. मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं मंदिर में स्थापित करने के लिए रामेश्वरम से लाई घंटी का वीडियो सामने आया है. यह घंटी 600 किलोग्राम की है और इस पर जय श्री राम लिखा हुआ है. यह देखने में काफी अद्भुत नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस घंटी का निर्माण जलेसर की एक फैक्टरी में किया गया है. इसे मजदूरों ने दिन रात की मेहनत के बाद बनाया है. यह विशाल घंटी राम मंदिर बीच में लगाई जाएगी. इस घंटी की आवाज से मंदिर और आसपास मौजूद लोगों की मन में श्रद्धा का भाव पैदा करेगी.

राम मंदिर में लगने वाली घंटी अस्टधातु से निर्मित है. इसकी आवाज से मन में श्रद्धा का अलग ही भाव पैदा होगा. जल्द ही इसे राम मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस घंटी को जलेसर के एक परिवार ने राम मंदिर में स्थापित करने के लिए बनवाया है. जिस फैक्टरी में इसका निर्माण हुआ है. उसके मालिक ने बताया कि यह अभी तक का एक पीस में बनने वाली सबसे बड़ी घंटी है. अभी तक किसी मंदिर इतनी बड़ी और इस तरह की घंटी को नहीं लगाया गया है. उन्होंने इसकी खासियतों के बारे में बताया कि ज्यादातर बड़े-बड़े घंटों में दो टुकड़ों को ढालकर फिर जोड़ दिया जाता है. इसमें खास बात यह है कि घंटों के अंदर से जो ॐ की आवाज बजाने पर आती है वो जलेसर की मिट्टी की वजह से ही आती है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इस घंटे की परिधि बाहर से 15 फीट और अंदर से 5 फीट है. इसकी ऊंचाई 8 फीट है और इसे बनाने में करीब 25 लाख रुपए लगे हैं. उत्तर प्रदेश का जलेसर घाटियों और घंटों के निर्माण के लिए देशभर में मशहूर है. यहां बने घंटों को देश के कोने-कोने में स्थित मंदिरों में लगाया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-