संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के औरंगाबाद गांव में तीन सगे भाईयों ने आपसी विवाद के चलते फांसी लगा ली. जिसमें से दो भाईयों की मौत हो चुकी है. वहीं एक भाई गंभीर अवस्था में आईसीयू में एडमिट है. पहले विवाद दो भाईयों के बीच हुआ था. लेकिन उन दोनों के फांसी लगाने की खबर सुनकर तीसरे ने भी फांसी लगा ली. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है.
ये घटना संभल क्षेत्र के औरंगाबाद गांव की है. यहां रहने वाले विजय सिंह यादव और उसके बेटे पान सिंह और ब्रजेश का दिल्ली जाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था. काफी देर चले विवाद के बाद 19 साल का बेटा पानसिंह गुस्से में गया और उसने खेत में जाकर फांसी लगा ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया. अपने भाई की मौत देखकर दूसरा भाई ब्रजेश जिसकी उम्र 20 साल है वह कमरे में गया और उसने भी फांसी लगा ली. लेकिन तत्काल घरवालों ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर दिया, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
19 से 22 साल के थे भाई
अपने दोनों भाईयों के फांसी लगाने की खबर सुनकर तीसरा भाई जो दोनों को समझाने के लिए पंजाब से घर लौट रहा था. उसने रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद मुनीश जिसकी उम्र 22 साल है उसने भी फांसी लगा ली. उसने फांसी लगाने से पहले अपने हाथ पर लिखा घर की लाज रखना सभी को राम राम. मुनीश ने स्टेशन और घर के रास्ते के बीच ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस प्रकार थोड़े से गुस्से और छोटे मोटे विवाद को लेकर विजय सिंह के दो बेटों की जान चली गई और तीसरा भी गंभीर अवस्था में है. गांव में इस खबर से गम का माहौल है. महिलाएं और पुरुषों का रो रोकर बुरा हाल है. क्योंकि सभी की उम्र 19 से 22 साल के बीच थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-