स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में सूर्य देखना, शुभ या अशुभ

स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में सूर्य देखना, शुभ या अशुभ

प्रेषित समय :20:15:37 PM / Fri, Dec 29th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

*सूर्य देव को जगत की ऊर्जा माना जाता है. नवग्रहों में इन्हें राजा की संज्ञा दी गई है. लेकिन जब आप सपने में सूर्य को देखते हैं तो इसका फल कैसा होता है. क्या यह सपना शुभ होता है या अशुभ आइए जानते हैं कैसा होता है सपने में सूरज देखना.

*सपने में सूरज को देखना

सपने में सूरज को देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ सपना माना जाता है. इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको आने वाले समय में आपके जीवन की सभी समस्य़ाओं की समाप्ति होगी और आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी. इसलिए सपने में सूर्य को देखना बहुत ही शुभ और सकारात्मक सपना माना जाता है. 

*सपने में सूर्य उदय देखना

सपने में सूर्य उदय देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ सपना माना जाता है. इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको सफलता प्राप्ति होगी. आपके जीवन में उन्नति के रास्त खुलेंगे.वहीं इस समय में आपको मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी. इसलिए सपने में सूर्योदय को देखना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है.

*सपने में सूर्य देव की पूजा करना

अगर आप सपने में स्वंय को सूर्य देव की पूजा करते हुए देखते हैं या फिर उन्हें जल देते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है. इस सपने के अनुसार आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपका कोई रूका हुआ काम भी इस समय में बन सकता हैं. वहीं आपको इस समय में किसी सरकारी क्षेत्र से भी लाभ हो सकता है. यदि आप बेरोजगार हैं और आप ने यह सपना देखा है तो जल्द ही आपको नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.

*सपने में सूर्य ग्रहण देखना

यदि आप सपने में सूर्य ग्रहण को देखते हैं तो आपको इस समय में सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है. जिसके अनुसार आने वाले समय में आपको किसी भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इस समय में आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं. वहीं आपको इस समय में मानहानि का सामना भी करना पड़ सकता है.

*सपने में सूर्य अस्त देखना

सपने में सूर्य को अस्त होता हुआ देखना एक अशुभ सपना माना जाता है. इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको किसी असफलता का सामना करना पड़ सकता है. इस समय में आपको किसी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है. इसलिए आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि यह सपना अशुभ माना जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-