पटना। आरजेडी विधायक फतेह बहादुर कुशवाहा ने विद्या की देवी मां सरस्वती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने माता सरस्वती के चरित्र पर सवाल उठा दिया है. बिहार के डेहरी से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया है शायद उन्हें इस शब्द में अपमान की मात्रा का भी ज्ञान ना हो, उन्हें ये भी नहीं पता हो कि ये शब्द किसके लिए बोला जाता है और किसके लिए नहीं, लेकिन इन बातों के भूलकर उनके मन में जो आया, वो बोल गए. उनके बयान से बिहार में एक बार फिर सियासत गरमा गई है. RJD ने इस बयान से किनारा कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, डिहरी विधायक फतेह बहादुर ने औरंगाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ग्रंथों में लिखा गया है कि सरस्वती जी, ब्रह्मा जी की बेटी हैं. ग्रंथों में ये भी लिखा है कि ब्रह्मा जी ने सरस्वती जी से शादी भी की. ऐसे में आप खुद ही समझिए... पूजा चरित्रवानों की होना चाहिए.
बीजेपी ने कहा है कि हिम्मत है तो कभी कुरान पर या मोहम्मद साहब पर कुछ भी बोल कर दिखाएं. वहीं, संत समाज ने नाराजगी जाहिर की है. उनके बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. आरजेडी विधायक फतेह बहादुर ने संत कबीर की दुहाई दी, लेकिन उन्होंने जिस तरह से विद्या की देवी को लेकर टिप्पणी की उसपर संत समाज ने गुस्से का इजहार किया है. हरिद्वार के संतों ने इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का जरिया बताया है. साथ ही इसे हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है.
अब फतेह बहादुर सिंह के ज्ञान पर बहस हो रही है, बीजेपी इन्हें निशाने पर ले रही है. बीजेपी नेता चुनौती दे रहे हैं कि जरा दूसरे धर्म के बारे में ऐसा बोलकर दिखाएं. RJD इस पर सफाई वाले मोड में है. एक बार राजनीतिक हमले और उस पर दी गई सफाई को सुनते हैं फिर आगे बढ़ते हैं. वैसे तो फतेह बहादुर सिंह का इतिहास देखेंगे तो उन्होंने विवादित बयान दे देकर खुद को कुख्यात बना लिया है उनकी पार्टी भी अब उनके बयान से बचना चाहती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-