बागपत, उत्तर प्रदेश के बागपत से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन युवकों ने एक दलित युवती के साथ छेडख़ानी की. विरोध करने पर उन्होंने युवती को खौलते तेल में फेंक किया. फिलहाल पीडि़ता का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, धनौरा सिल्वर गांव के कोल्हू मालिक समेत तीन लोगों ने दुकान पर काम करने वाली अनुसूचित जाति की युवती के साथ छेडख़ानी की. पीडि़ता के भाई ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में बताया गया है कि शिकायतकर्ता की 18 साल की बहन कोल्हू पर काम कर रही थी.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इसी बीच, कोल्हू के मालिक प्रमोद और उसके 2 दोस्तों राजू और संदीप ने पीडि़ता के साथ छेडख़ानी की. इस पर जब पीडि़ता ने विरोध जताया तो उसे खौलते तेल में फेंक दिया, जिससे युवती बुरी तरह से झुलस गई है. लगभग 50 प्रतिशत झुलसी पीडि़ता अस्पताल में भर्ती है. वहीं, पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-